कल अमावस्या होने के कारण कृषि उपज मंडी में नीलामी नहीं होगी
उज्जैन- कल अमावस्या होने के कारण कृषि उपज मंडी में 6 जून को उपज एवं लहसुन की नीलामी नहीं होगी। कृषि उपज मंडी समिति ने बताया कि आलू, प्याज व सब्जी मंडी चालू रहेगी। अमावस्या होने के कारण नीलामी बंद रहेगी।