top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारी-कर्मचारियों को भेजा खराब क्वालिटी का खाना, सब्जी से आ रही थी बदबू

अधिकारी-कर्मचारियों को भेजा खराब क्वालिटी का खाना, सब्जी से आ रही थी बदबू


मतगणना के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को मंगलवार को खराब क्वालिटी के खाने के पैकेट्स भेज दिए गए। पैकेट खोले तो उसमें सब्जी से बदबू से आ रही थी, वहीं खाने की क्वालिटी भी गुणवत्ताहीन और निम्न स्तरीय थी। ​अधिकारी-कर्मचारियों ने जब खराब क्वालिटी का खाना आने की शिकायत की तो कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने स्वयं इसकी जांच की।

इसमें खाने की क्वालिटी बेहद निम्न स्तरीय पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल सभी खाने के पैकेट्स वापस भिजवाए और दूसरी जगह से भोजन के पैकेट्स मंगवाए गए। मामले में कलेक्टर सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस देवलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भोजन के पैकेट जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए जाते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा भोजन तैयार करने का टेंडर ओम सांई केंटीन को दिया गया था, जिसका पता ढाबारोड क्षेत्र का बताया जा रहा है। टेंडर लेने वाले केटरर ने खाना तैयार करने के लिए इंदौर रोड क्षेत्र में एक गार्डन किराए से लिया था।

यहीं से भोजन तैयार कर खाने के पैकेट्स मतगणना स्थल पर पहुंचाए गए थे। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों ने जब भोजन के पैकेट्स को खोला तो उसमें दो सब्जी, रोटी, दाल, चावल, सेंव और एक मिठाई थी। सब्जी में से बदबू आ रही थी। वहीं चावल भी घट्टिया क्वालिटी के थे। इसके अलावा पैकेट में दी गई अन्य खाद्य सामग्री की क्वालिटी भी निम्न स्तरीय थी। कई पैकेट्स में खाना खराब तक हो चुका था। बताया जाता है कि खराब क्वालिटी का खाना खाने के बाद दो कर्मचारियों को उल्टियां भी हुई।

इधर, मतगणना के दौरान खाने की क्वालिटी को लेकर कलेक्टर सिंह को अधिकारी-कर्मचारियों ने शिकायत की। शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर सिंह द्वारा भी भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच के दौरान मतगणना में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को वितरण के लिए लाए गए भोजन के पैकेट की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तरीय पाई गई। इस पर कलेक्टर सिंह के निर्देश पर निम्न गुणवत्ता के सभी फूड पैकेट्स रिप्लेस किए गए और मतगणना में लगे अधिकारियों- कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण फूड पैकेट्स का दोबारा वितरण किया गया।

इधर, मामले में मतगणना में निम्न गुणवत्ता के भोजन का वितरित करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरजकुमार सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस देवलिया को निलंबित कर दिया। लोकसभा निर्वाचन-2024 में भोजन वितरण एवं भोजन की गुणवत्ता परीक्षण का दायित्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवलिया को सौंपा गया था लेकिन उन्होंने अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवलिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

इधर, मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवलिया से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा ओम सांई केंटीन को भोजन के पैकेट्स तैयार करने का टेंडर दिया गया था। केटरर ने भोजन तैयार करने के लिए इंदौर रोड स्थित अर्जन गार्डन किराए से लिया था। देवलिया के अनुसार सुबह करीब 10-10.30 बजे के बीच मैंने खुद भोजन की क्वालिटी जांची थी, तब भोजन ठीक था। देवलिया का कहना है कि इसके बाद भी कई प्रोसेस होती है, वहां क्या किया गया, यह नहीं पता। वहीं गर्मी की वजह से भी खाना खराब हो सकता है।

Leave a reply