top header advertisement
Home - उज्जैन << सांसद से उम्मीद: शिप्रा शुद्ध हो व उज्जैन-आगर रेल लाइन डले

सांसद से उम्मीद: शिप्रा शुद्ध हो व उज्जैन-आगर रेल लाइन डले


नवनिर्वाचित सांसद अनिल फिरोजिया से जनता को काफी उम्मीदें हैं। शिप्रा का शुद्धिकरण और उज्जैन-आगर रेल लाइन भी शुरू हो। इसके अलावा महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन नि:शुल्क व सुलभ हो सके, ऐसी व्यवस्था की उम्मीद भी जनता अपने सांसद से करती है।

शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए गंभीर डेम के विकल्प पर भी प्रोजेक्ट बने और इस दिशा में काम हो। रोजगार के अवसर बढ़े। शहर एजुकेशन हब बनाने की दिशा में भी काम होना चाहिए।

Leave a reply