मतगणना के दौरान गिनती के ही लोग पहुंचे
अमूमन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग जमा हो जाते हैं लेकिन इस बार गर्मी की वजह से भीड़ एकत्रित नहीं हुई। कॉलेज के बाहर सड़क पर दोपहर में सन्नाटा पसरा था।
गिनती के ही समर्थक यहां दिखाई दे रहे थे। हालांकि मतगणना के बाद जैसे-जैसे परिणाम की स्थिति स्पष्ट होती गई, भाजपा समर्थित कार्यकर्ता यहां जुटने लगे थे। इन्होंने देर शाम को जश्न भी मनाया और पार्टी की जीत पर एक-दूसरे को बधाई भी देते दिखे।