top header advertisement
Home - उज्जैन << क्षिप्रा नदी पर रिपेरियन जोन डेवलप किया जाए जनसहयोग से नमामि गंगे अभियान को सफल बनाएं

क्षिप्रा नदी पर रिपेरियन जोन डेवलप किया जाए जनसहयोग से नमामि गंगे अभियान को सफल बनाएं


उज्जैन- उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 जून को इंजिनियरिंग कॉलेज
में मतगणना संपन्न होगी। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को
प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने
कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न की जाए। मतगणना के
दौरान बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। नियुक्त मतगणना कर्मचारियों को ड्यूटी आदेशों की
तामिली कराएं। मतगणना केंद्र पर साफ सफाई, पेयजल, कूलर, फायर ब्रिगेड इत्यादि व्यवस्थाएं रहें।
   चिकित्सा व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम नियोजित की जाए।  तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए
आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता रहें। एंबुलेंस वाहन भी मतगणना केंद्र पर रहे। मतगणना की व्यवस्थित
वीडियोग्राफी की जाए।मतगणना परिणामों के प्रदर्शन के लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी भी लगाई
जाए।कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का प्रभावी ढंग से
क्रियान्वयन किया जाए। जुलूसों के लिए पूर्व अनुमति और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई जाए।
    जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के उद्देश्य से 5 जून से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान
चलाया जायेगा। जिसमें जनसहयोग से जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बावडी, कुओं, तालाबों की साफ
सफाई, गहरीकरण, अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में
अभियान की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

Leave a reply