मॉल,हॉस्पिटल, होटल, रेस्टोरेंट के साथ होम स्टे का भी किया जाएगा फायर आडिट - आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शनिवार को आई.एम.ए. उज्जैन से डॉक्टर्स की टीम के साथ हॉस्पिटल्स में फायर सेफ्टी संसाधनों के उपयोग एवम् फायर सेफ्टी के नियमो का पालन किए जाने के साथ ही आई.एम.ए. की लंबित अनुमतियों पर चर्चा की गई।
आपने आई.एम.ए. के सदस्यों से हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के नियमो का पालन करने तथा उनसे संबंधित उपकरणों का स्थापित किया जाने तथा उनका ध्यान रखे जाने हेतु कहा गया।