निर्णायक बढ़त पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया बोले- इसका श्रेय पीएम मोदी को
उज्जैन - आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया ने निर्णायक लीड ले ली है। उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा, 'आगे की प्लानिंग शिप्रा को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तर्ज पर डेवलप करने का है।'
उज्जैन - आलोट में आने वाली 7 विधानसभा के मतों की गिनती शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही है। आलोट विधानसभा की काउंटिंग रतलाम में चल रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए, इसके बाद ईवीएम में पड़े वोट की गिनती शुरू हुई।
13 मई को उज्जैन - आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 27 हजार 715 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। 73.69 मतदान हुआ था। 21 राउंड में गिनती की जा रही है।
उज्जैन - आलोट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी व मौजूदा सांसद अनिल फिरोजिया ने निर्णायक लीड ले ली है। उन्होंने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा, 'आगे की प्लानिंग शिप्रा को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की तर्ज पर डेवलप करने का है।'
उज्जैन - आलोट में आने वाली 7 विधानसभा के मतों की गिनती शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही है। आलोट विधानसभा की काउंटिंग रतलाम में चल रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने गए, इसके बाद ईवीएम में पड़े वोट की गिनती शुरू हुई।
13 मई को उज्जैन - आलोट संसदीय क्षेत्र में 13 लाख 27 हजार 715 मतदाताओं ने वोटिंग की थी। 73.69 मतदान हुआ था। 21 राउंड में गिनती की जा रही है।