top header advertisement
Home - उज्जैन << शिप्रा नदी में पानी का लेवल कम करने पर काई के कारण लोग फिसल रहे है

शिप्रा नदी में पानी का लेवल कम करने पर काई के कारण लोग फिसल रहे है


उज्जैन- शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया था। जल स्तर बढ़ने का मामला कलेक्टर तक पहुंच गया। इससे लोगों के डूबने का खतरा और बढ़ गया। मामला कलेक्टर नीरजकुमार सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश देकर तत्काल नदी में पानी कम करवाया। शिप्रा नदी में पानी का लेवल कम करते ही घाटों पर काई की परत नजर आने लग गई है। काई पर लोग फिसलकर गिर रहे‎ है।

Leave a reply