महाकाल मंदिर मार्ग पर एक होटल में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई, होटल में 80 प्रतिशत उपकरण खराब मिले, होटल को सील करने की कार्यवाही की गई
उज्जैन- महाकाल मंदिर मार्ग पर एक होटल में फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई। राज्य शासन के निर्देशानुसार फायर सेफ्टी चैकिंग अभियान के अंतर्गत सोमवार को महाकाल मार्ग स्थित होटल हठीली का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी और आग बुझाने के उपकरण के मापदंडों को चैक करने की कार्रवाई की गई। होटल में 80 प्रतिशत उपकरण खराब मिले। होटल को सील करने की कार्यवाही की गई।