top header advertisement
Home - उज्जैन << मेडिकल कॉलेज की तैयारी, कल दौरा करने कमिश्नर हेल्थ आएंगे

मेडिकल कॉलेज की तैयारी, कल दौरा करने कमिश्नर हेल्थ आएंगे


सिंहस्थ 2028 के पहले मेडिकल कॉलेज को मूर्तरूप दिया जाना है। जिला अस्पताल की 13 एकड़ के करीब भूमि को इसके लिए तय किया गया है। उक्त जगह पर मेडिकल कॉलेज को लेकर भोपाल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार आकर जायजा ले रहे हैं। पहली बार कमिश्नर हेल्थ डॉ. विवेक पोरवाल आ रहे हैं।

चुनाव खत्म हो गए हैं व मंगलवार को मतगणना भी हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को आचार संहिता खत्म होने का इंतजार है, ताकि जिला अस्पताल की शिफ्टिंग को लेकर टेंडर व अन्य कार्य कराए जा सके। पिछले दिनों संचालक स्वास्थ्य व ​कमिश्नर मे​डिकल एज्युकेशन ​मेडिकल कॉलेज को लेकर जिला व चरक अस्पताल समेत सख्याराजे प्रसूति गृह में संचालित कैंसर यूनिट का दौरा कर चुके हैं और तभी से यहां नए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी। अब कमिश्नर हेल्थ डॉ. पाेरवाल 5 जून को आ रहे हैं।

जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैयारी चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि डाॅ. पाेरवाल के इस दौरे के बाद काफी कुछ स्थिति स्पष्ट हो जाएगी व कार्यों को लेकर भी हरी झंडी मिलने ​की संभावना है। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने बताया कि कमिश्नर हेल्थ का जिला अस्पताल में बुधवार को ​दौरा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।

शिफ्टिंग करने की तैयारी पूरी
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की जो सुविधा है, वह माधवनगर अस्पताल में शिफ्ट की जा रही है। इसकी लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। इस माह में सीटी स्कैन मशीन को माधवनगर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. पटेल ने बताया कि काफी कुछ शि​फ्टिंग कार्य होना है। इसी की प्लानिंग कर रहे हैं।

Leave a reply