top header advertisement
Home - उज्जैन << इंटेकवेल के ट्रांसफार्मर खराब, टंकियां नहीं भरी, कई क्षेत्रों में नहीं पहुंचा पानी

इंटेकवेल के ट्रांसफार्मर खराब, टंकियां नहीं भरी, कई क्षेत्रों में नहीं पहुंचा पानी


शहर में सोमवार को अधिकांश क्षेत्रों में दो दिन के बाद भी जल सप्लाय नहीं हो पाया, जिसके चलते लाेगाें में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी देखने काे मिली। उज्जैन दक्षिण में सोमवार की शाम 6 से 7 के बीच जलप्रदाय किया था लेकिन ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते पानी की टंकियां भर नहीं पाई और कई क्षेत्रों में जल प्रदाय नहीं हो पाया व जिन क्षेत्रों में जल प्रदाय हुआ, वहां भी प्रेशर कम रहा या गंदा पानी ही सप्लाय किया गया।

शहरवासियों का कहना है कि गर्मी में वैसे ही एक दिन छोड़कर जल प्रदाय हो रहा है, उसके बाद भी जल प्रदाय समय पर नहीं किया जा रहा। घरों में पीने, नहाने व दिनचर्या का कार्य करने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है। गर्मी में पानी की आवश्यकता ज्यादा रहती है, ऐसे में न जलप्रदाय हो रहा है और न ही बाहर से टैंकर मिल पा रहे हैं। उज्जैन दक्षिण के सेठीनगर, गांधीनगर, नेहरूनगर, शिवाजीनगर आदि जगहों पर जलप्रदाय नहीं हो पाया। उत्तर क्षेत्र में आज शाम 6 से 7 बजे के बीच जल प्रदाय किया जाएगा।

उत्तर में आज शाम 6 से 7 बजे जल प्रदाय
पीएचई ने सोमवार को हुई अव्यवस्था के बाद जारी किया कि ट्रांसफार्मरों का सुधार कार्य कराया जा रहा है, किंतु सुधार कार्य होने तक गऊघाट जल यंत्रालय बंद होने से सभी टंकियां नहीं भर पाने के कारण 4 जून यानी मंगलवार को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक होने वाला जलप्रदाय ट्रांसफार्मर का संधारण पश्चात टंकियां भरकर शाम 6 से 7 बजे के बीच किया जाएगा। चकोर पार्क, अलकापुरी, अभिलाषा, हामूखेड़ी में सप्लाई सुबह 7 से 8 बजे किया जाएगा। दक्षिण क्षेत्र में जिन जगहों पर जल प्रदाय नहीं हुआ, वहां आज सुबह निश्चित समय पर जल प्रदाय होगा।

क्षेत्र के कुएं सूखे, पानी के लिए परेशानी
प्रदेश कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोहर गिरि ने बताया नानाखेड़ा क्षेत्र में अधिकांश कालोनियों में 6 बजे से आने वाला जलप्रदाय नहीं होने के कारण यहां के निवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र के लगभग सारे कुएं सूख चुके हैं, पानी का हाहाकार मचा हुआ है।

Leave a reply