तपन के बाद शाम को बारिश से मिली राहत
उज्जैन में दिनभर तेज गर्मी और सूरज की तपन के बाद शाम करीब 6:30 बजे 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। शाम को अचानक बारिश होने से दिनभर की तपन से परेशान लोगों ने राहत महसूस की है।
नौतपा के 9 दिन बाद सोमवार को भी अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री पर रहा। ऐसे में दिन के समय तो तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। शाम को अचानक बादल छाने के बाद करीब 6:30 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई थी। हालांकि बारिश का यह क्रम करीब 15 मिनट ही रहा।
दिनभर की तपन से परेशान लोगों ने तेज बारिश होने के बाद गर्मी से राहत ली है। कुछ देर हुई बारिश के बाद उमस का वातावरण हो गया था। बता दें कि इस बार नौतपा के दौरान भी अधिकतम तापमान 44 से 40 डिग्री के बीच ही रहा।बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों बिजली की समस्या के कारण शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।