top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.जा. उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग उपलब्ध कराने हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

अ.जा. उत्कृष्ट छात्रावासों में कोचिंग उपलब्ध कराने हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित


उज्जैन- आदिम जाति कल्याण विभाग उज्जैन द्वारा अनुसूचित जाति के उत्कृष्ट छात्रावास
बालक/कन्या जिलास्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कक्षा-9 से
12 तक का संचालन किया जाता है। जिसमें विषयवार कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। इसके अंतर्गत कक्षा
9वीं एवं 10वी हेतु अग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं कम्प्युटर शिक्षा व कक्षा 11वी तथा 12वीं हेतु अग्रेंजी, गणित संकाय,
जीव विज्ञान संकाय एवं कम्प्युटर शिक्षण प्रदान किया जाना है। शैक्षणिक सत्र वर्ष-2024-25 में उपरोक्त छात्रावासो में
छात्रों को संबंधित संकाय की कोचिंग उपलब्ध कराने हेतु योग्य शिक्षको से (9वी, 10वी के शिक्षण हेतु स्नातक स्तर
पर 60 प्रतिशत अंक एवं 11 वीं 12वी के शिक्षण हेतु स्नातकोत्तर स्तर पर 60 प्रतिशत अंक) आवेदन पत्र दिनांक
20.06.2024 तक आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक शिक्षक संबंधित उत्कृष्ट छात्रावास अधीक्षक / अधीक्षिका से
निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर पूर्ण शैक्षणिक योग्यता के सहित (अंक सूची की छायप्रति) आवेदन जिला संयोजक,
आदिम जाति कल्याण विभाग उज्जैन ज्योतिनगर रोड उज्जैन में कार्यालयीन समय में जमा करा सकते हैं।

Leave a reply