top header advertisement
Home - उज्जैन << होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम ने रामघाट पर 2 लोगों को डूबने से बचाया

होमगार्ड/एसडीईआरएफ की टीम ने रामघाट पर 2 लोगों को डूबने से बचाया


उज्जैन- सोमवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब क्षिप्रा नदी के रामघाट पर राजस्थान से
आये रामनिवास व उनके दो साथी, दत्त अखाडा घाट पर स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे
पानी में डूबने लगे, जिन्हे डूबता देख घाट पर ड्यूटीरत एसडीईआरएफ जवान अजय जैन ने वर्दी में ही पानी
में छलांग लगा दी और राजस्थान से आये श्रद्धालुओं को सकुशल नदीं से बाहर निकाला।
कुछ दिनों से रामघाट पर पानी का लेवल बढ़ा हुआ है, जिससे पिछले कुल दिनों से लगातार डूब की
घटनाएं घटित हो रही हैं, जिसमें होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कई
श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया जाकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाई है।
जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा बताया गया कि जवानों के द्वारा लगातार किये जा रहे
साहसिक कार्यों हेतु होमगार्ड/एसडीईआरएफ के डायरेक्टर जनरल द्वारा उन्हे पुरस्कृत भी किया जायेगा।

Leave a reply