top header advertisement
Home - उज्जैन << जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई जन सहयोग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है-महापौर श्री मुकेश टटवाल

जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई जन सहयोग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है-महापौर श्री मुकेश टटवाल


उज्जैन- शासन निर्देशानुसार जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन अभियान के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम द्वारा दिनांक 5 जून से 15 जून 2024 तक शहर के प्राचीन जल स्त्रोत,जल संरचनाएं, कुएं, बावड़ीयां एवं तालाबों,सप्तसागरों की सफाई एवं संवर्धन का कार्य जन सहयोग के माध्यम से किया जाएगा अभियान की शुरुआत 5 जून को प्रातः 7:00 बजे कमल तालाब की सफाई व्यवस्था से प्रारंभ होगा इस हेतु सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें 5 जून से 15 जून तक अभियान को लेकर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी से कहा कि इस अभियान को जन सहयोग के माध्यम से सफल बनाना है ताकि शहर के प्राचीन जल स्रोतों का संरक्षण एवं पुनर्जीवन किया जा सके साथ ही 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक वार्ड में खुली भूमियों पर पौधारोपण किया जाए इस हेतु पार्षदों से पत्राचार के माध्यम से भी इस कार्य को किए जाने हेतु अपील की गई बैठक में एमआईसी सदस्य जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री प्रकाश शर्मा,श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री रजत मेहता,श्री सत्यनारायण चौहान,श्री कैलाश प्रजापत,श्री अनिल गुप्ता,श्री जितेंद्र कुवाल,डॉ. योगेश्वरी राठौर,श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी,श्रीमती सुगन बाबूलाल बाघेला,जोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह,श्री सुशील श्रीवास,श्री सुरेंद्र मेहर,श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय एवं पार्षद गण उपस्थित रहे

Leave a reply