स्पेशल एसिस्टेंस योजना अन्तर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यो का आयुक्त श्री आशीष पाठक ने किया निरीक्षण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा रविवार को शासन द्वारा स्वीकृत स्पेशल एसिस्टेंस योजना अंतर्गत उज्जैन शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियोजित करने के उद्देश्य से निर्माणाधीन सभी 7 सड़कों की कार्य प्रगति का निरीक्षण कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव तथा कार्य में संलग्न सभी इंजीनियर्स तथा निर्माण एजेंसी की टीम के साथ किया गया।
आयुक्त श्री पाठक द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के उद्देश्य से निर्माण कार्य में संलग्न टीम से कार्य प्रगति को लेकर सभी प्रकार के विषयों पर चर्चा की गई। आयुक्त द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान ही सभी विभागों से परस्पर समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए कार्य पूर्णता हेतु पर्ट चार्ट बनाकर निश्चित समय में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त द्वारा स्थल पर प्रचलित कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण हेतु भी क्वालिटी टीम से चर्चा कर कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए । साइट विजिट के क्रम में कोठी रोड, ैत्4, डत् 21, पंचमुखी हनुमान रोड, ज्ञान सागर रोड , मनछामन मार्ग तथा दो तालाब रोड का निरीक्षण किया गया।
आपके द्वारा रोड निर्माण में घरों के विस्थापन, नालों के डायवर्शन, भूमि अधिग्रहण, राजस्व विभाग से समन्वय तथा भविष्य के ट्रैफिक फ्लो के विषयों पर बने एक्शन प्लान को देखा गया तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा स्पेशल एसिस्टेंस योजना अंतर्गत उज्जैन शहर के बढ़ते ट्रैफिक को नियोजित करने के उद्देश्य से शहर में सड़कों के निर्माण हेतु 120 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई जिनसे शहर की 7 प्रमुख सड़कों का निर्माण 18 माह में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।