जल स्रोत संरक्षण व पुनर्जीवन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलेगा
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित बैठक में लिए
गए निर्णय अनुसार जल स्रोत संरक्षण व पुनर्जीवन अभियान 5 जून से 16 जून तक संचालित होगा।
गौरतलब है कि पहले यह अभियान 5 जून से 15 जून तक संचालित होना था। नगरीय विकास एवं आवास
विभाग आयुक्त श्री भरत यादव ने अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित
विस्तृत कार्ययोजना जारी की है।
श्री यादव ने समस्त नगरीय निकायों को निर्देश जारी किये हैं कि जल स्रोतों के संरक्षण विषय पर
आधारित जल सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक निकाय में आयोजित होगा। 8 जून को जल स्रोतों की विशेष
साफ-सफाई की जायेगी जिसमें स्थानीय लोगों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्देश में 9 जून
को जल स्रोतों के आसपास कलश यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही चित्रकला और निबंध
लेखन जैसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को जल स्रोतों के संरक्षण का महत्व समझाया जाएगा।
श्री यादव ने जारी निर्देश में कहा कि अभियान के दौरान पूरे 11 दिन विभिन्न आईईसी गतिविधियां
आयोजित की जायेगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं से संबंधित पुरस्कारों का वितरण 16 जून को किया जाएगा।
श्री भरत यादव ने समस्त नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को सफल बनाये और की
गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रतिदिन संचालनालय को भेजना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि नगरीय
विकास एवं आवास विभाग इस अभियान के लिए नगरीय क्षेत्रों में नोडल एजेंसी नियुक्त किया है।