'विश्वविद्यालय चलो अभियान' के अंतर्गत सोमवार को 11 बजे कुलगुरु के साथ संवाद
उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में 22 मई से 3 जून तक चलाए जा रहे 'विश्वविद्यालय चलो अभियान' के अंतर्गत सोमवार को 11 बजे कुलगुरु के साथ संवाद, प्रतिभा सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होना था। लिहाजा, कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पांडे समय पर इंजीनियरिंग संस्थान पहुंचे, तो पता चला कि अभी आयोजन कर्ता शिक्षक ही नहीं आए। करीब 35 मिनट के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। हॉल में चुनिंदा बच्चे और शिक्षक नजर आए। विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने ही दूरी बना रखी थी।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डेय विद्यार्थियों से संवाद करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थान में सोमवार सुबह 11 बजे पहुंचे थे। यहां पता लगा कि आयोजक शिक्षक भी मौजूद नहीं हैं। ऐसे में कुलगुरु प्रो. पांडे कुछ देर के लिए मानविकी अध्ययनशाला पहुंच गए। बाद में करीब 35 मिनट देरी से कार्यक्रम प्रांरभ हुआ। इस दौरान भी कुछ बच्चे और कुछ शिक्षक दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जया मिश्रा, पुरातत्वेत्ता नारायण व्यास, कुलसचिव डॉ. अनिल शर्मा मौजूद थे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में करियर अवसरों पर मार्गदर्शन के साथ विश्वविद्यालय में उपलब्ध पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर 12वी में 85 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। वहीं, पिछले 10 दिन में विभागों द्वारा कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो.एसके मिश्रा, प्रो.संदीप तिवारी, प्रो.अलका व्यास, प्रो. उमा शर्मा, प्रो. बीके आंजना, प्रो. डीडी बेदिया, प्रो. जगदीश शर्मा मौजूद थे।