top header advertisement
Home - उज्जैन << गोवंश ले जा रहे आरोपी की जमकर पिटाई

गोवंश ले जा रहे आरोपी की जमकर पिटाई


उज्जैन में नागदा के झिरन्या में रविवार को वध के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी गाड़ी को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी गई। ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। आरोपी को इस तरह पिटा कि वो लहूलुहान हो गया। बताया गया कि हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने करीब 50 किमी से अधिक गाड़ी का पीछा करते हुए पकड़ा है।

मध्यप्रदेश से वध के लिए महाराष्ट्र ले जा रहे आरोपी को विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। महिदपुर रोड बजरंग दल के संयोजक किशोर लख्खा ने बताया कि सूचना मिली थी कि आलोट की ओर से एक वाहन में मवेशी भरकर महाराष्ट्र ले जाए जा रहे हैं। महिदपुर से हो कार्यकर्ताओं ने वाहन का पीछा किया। इसकी सूचना नागदा, उन्हेल के कार्यकर्ताओं को दी, जिसके बाद नागदा उन्हेल के कार्यकर्ता भी तलाश में जुट गए।

घेराबंदी कर पकड़ा

नागदा से गोरक्षा प्रमुख रोशन शुक्ला मनीष चौहान, आकाश चौहान, शुभम प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता महिदपुर के कार्यकर्ता के साथ वाहन का पीछा करने लगे। उन्हेल से विहिप के जगदीश धाकड़ को सूचना दी गई, जिसके बाद वह कार्यकर्ताओं के साथ उन्हेल क्षेत्र में घेराबंदी को तीनों जगह के कार्यकर्ताओं ने मिलकर वाहन का पीछा किया। उसे झिरन्या के पास गांव से पकड़ लिया

जमकर पिटाई के बाद लहूलुहान

आरोपी की ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं मिलकर जमकर पिटाई। उसके मुंह से खून निकलने लगा। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि अवैध रूप से गोवंश को ले जाते हुए पिकअप गाड़ी को पकड़ा था, जिसमें 4 केड़े थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर मवेशी को गोशाला पहुंचाया है। वाहन में 60 लीटर कच्ची शराब भी जब्त हुई है।

Leave a reply