बदमाश से सोने का हार व बाली बरामद(वरिष्ठ पत्रकार )
•••बजरंगबली के साधक आचार्य राजीव नारायण शर्मा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे, भाजपा
कमजोर, कांग्रेस मजबूत नजर आएगी
कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार ) इंदौर। लोकसभा चुनाव परिणामों में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर विभिन्न न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार के सत्ता में आने की घोषणा कर दी है।इन तमाम एग्जिट पोल को झुठलाते हुए आचार्य राजीव नारायण शर्मा का यह दावा चौंकाने वाला है कि 4 जून को एग्जिट पोल झूठे साबित हो जाएंगे।पूर्व में की गई अपनी ज्योतिष गणना के कारण मशहूर आचार्य राजीव नारायण का यह दावा भी है कि चुनाव परिणाम में इंडिया गठबंधन भाजपा से अधिक प्रभावी साबित होगा।4 जून को शेयर बाजार में भी चौंकाने वाली गिरावट रहेगी।
हनुमान भक्त आचार्य शर्मा ने यू ट्यूब पर 4पीएम न्यूज के संपादक संजय शर्मा से मतगणना के पूर्व खास चर्चा में कहा है कि कांग्रेस को सम्मानजनक आंकड़ा मिलेगा लेकिन किसी भी दल को सरकार बनाने जैसा बहुमत नहीं मिलेगा।कांग्रेस और राहुल गांधी की कुंडली में प्रभावी राजयोग हैं जबकि भाजपा की कुंडली कमजोर तो है ही पार्टी में बिखराव के भी आसार नजर आ रहे हैं।अभी जो लोग सत्ता में महत्वपूर्ण भागीदार हैं इनमें से कुछ इस्तीफे भी दे सकते हैं।2014 में ग्रहों की जिन प्रभावी उपस्थिति से मोदी सत्ता में आए थे दस साल बाद वही सारे ग्रह राहुल की कुंडली में प्रभावी नजर आ रहे हैं।1977 की कुंडली में जिस तरह अहंकारी (इंदिरा गांधी) सत्ता का नाश हुआ था, वही ग्रह योग 4 जून को भी बन रहे हैं।चंद्रमा-शनि का एक साथ आना वैराग्य और सत्ता परिवर्तन के संकेत दे रहा है।
चंद्रमा की दशा जुलाई 2022 से शुरू हुई है। इस दशा में सहयोगियों से कष्ट होता है।14 अगस्त के बाद चंद्र में शनि की दशा का भी कष्ट शुरू हो जाएगा। पार्टी के अंदर से ही चुनौतियां मिलना शुरू हो जाएंगी। ज्योतिष मान्यता के अनुसार भाजपा को अपने ही लोगों से चुनौती मिलेगी। कांग्रेस की ग्रह दशा इस साल कुंडली के अनुसार अच्छी है। जिसके कारण कांग्रेस को सफलता मिल रही है।
भाजपा की कुंडली में चंद्र की दशा तथा अगस्त 2023 से शनि की दशा शुरू हो जाने के बाद,भाजपा के लिए संकट बढ़ेंगे। जय की जगह पराजय का सामना करना पड़ेगा। ज्योतिष गणना के अनुसार अगस्त के बाद से भारतीय जनता पार्टी में आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा।
आचार्य राजीव नारायण शर्मा की ज्योतिष गणना पर भरोसा करें तो 4 जून मंगलवार को घोषित होने वाले परिणाम 400 पार की घोषणा को भी पूरा नहीं करेंगे।मोदी को फिर सत्ता मिलने जैसे दावे करने वाले चैनलों की रेपुटेशन भी डेमेज हो जाएगी।