बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर करने के लिए प्रारंभ हुआ समर कैंप
उज्जैन | इंदौर रोड स्थित वसंत विहार में 1 जून से समर कैंप प्रारंभ हुआ। बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर करने के लिए बसंत विहार विकास मंच द्वारा आयोजित किए जाने वाला यह समर कैंप 9 जून तक चलेगा।
दिलीप देवड़ा ने बताया कि वसंत विहार स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित समर कैंप के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके मौजूद रहे। शिविर में जिम्नास्टिक कोच दिलीप चौहान, जूडो प्रशिक्षक अजय त्रिवेदी, देवी अवंतिका सामाजिक युवा कल्याण समिति की आत्मरक्षा प्रशिक्षक करुणा शितोले, जुंबा प्रशिक्षक डॉ पदमा सिंह, साक्षी जेठवानी, दीपा भोजने, सीमा दुबे आदि के द्वारा बच्चों को जुडो, दंड, तलवार, जुंबा और रोड फाइट सिखाई जाएगी। प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए जाएंगे। आभार राजेंद्र परब ने माना। कार्यक्रम में लोकेंद्र सिंह बैस, हरीश घाटगे, जटाशंकर पांडे, राज बहादुर सिंह जाटव, जेपी शर्मा, नरेंद्र चौरसिया, सियाराम पाटीदार, उदयवीर सिंह घटाने, मुकेश कुंभकार आदि सदस्यों का सहयोग रहा।