हफ्ता वसूली के रुपए नहीं देने पर दुकान में की तोड़फोड़
उज्जैन खाराकुआं थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली के लिए रुपए नहीं देने पर एक बदमाश ने बेकरी संचालक के साथ मारपीट कर उसकी दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कोट मोहल्ला निवासी 32 वर्षीय फैजान पिता इरफान अली अंडा गली में बेकरी की दुकान संचालित करते हैं।
अंडा गली निवासी बदमाश फरदीन पिता मोहम्मद सलीम उनकी दुकान पर आया आैर हफ्ता वसूली के लिए रुपए मांगने लगा। फैजान ने जब रुपए देने से मना किया तो फरदीन ने उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी आैर लोहे के पाइप से उसकी बेकरी की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने फैजान की शिकायत पर फरदीन के खिलाफ धारा 327, 294, 427, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फरदीन को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया फरदीन का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। जीवाजीगंज क्षेत्र आैर शनि मंदिर क्षेत्र में उसने चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया था।