महाकाल मंदिर में घटित हो रही घटनाओं से शहर की छवि हो रही धूमिल
उज्जैन | भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग स्थानों प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु उज्जैन आते हैं पर विगत चार-पांच वर्षों से महाकाल मंदिर के जिम्मेदार लोगों की निष्क्रियता के कारण यहां पर दर्शन कराने के नाम पर रुपए लेने, सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं से मारपीट, दर्शन व्यवस्था को लेकर नित्य नए प्रयोग करने से मंदिर में अप्रिय स्थिति बन रही है और देश में उज्जैन के छवि धूमिल हो रही है।
यह बात संस्कृति रक्षक मंच के अध्यक्ष शिवेन्द्र तिवारी ने महाकाल मंदिर की अव्यवस्थाओं व यहां पर आमजन के सहभागिता को लेकर मंच की गठित उप समिति की बैठक में कहीं। बैठक को महामंत्री पं. राजेश व्यास, संरक्षक शिव प्रसाद मालवीय ने भी संबोधित किया। तिवारी ने बताया घटनाओं को लेकर जनजागरण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया जाएगा।