top header advertisement
Home - उज्जैन << सुपर-30 की तर्ज पर नि:शुल्क विद्यालय खोलने जा रहा हूं, जहां बच्चे इच्छा के अनुसार कॅरियर चुन सकेंगे

सुपर-30 की तर्ज पर नि:शुल्क विद्यालय खोलने जा रहा हूं, जहां बच्चे इच्छा के अनुसार कॅरियर चुन सकेंगे


देश के ख्यात गणितज्ञ एवं पद्मश्री आनंद कुमार का कहना है कि वे चाहते तो पिता की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्त में सरकारी नौकरी कर सकते थे लेकिन अगर ऐसा करते तो आज सैकड़ों बच्चे आज के आनंद कुमार ने नहीं मिल पाते। 15 साल में 450 से ज्यादा बच्चों को आईआईटी में चयन कराया लेकिन आगे एक बड़ा लक्ष्य नि:शुल्क आवासीय विद्यालय खोलने का है।

इसमें बच्चे पढ़ाई के साथ अपनी इच्छा अनुसार कॅरियर की तैयारी कर सकेंगे। सुपर 30 की तर्ज पर एक ऐसा नि:शुल्क आवासीय विद्यालय जल्द बिहार में खुल जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। आनंद कुमार ने यह भी कहा कि सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश के बच्चों को अब वे सुपर 30 की तर्ज पर नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षा देंगे। इसके लिए भी तैयारी हो चुकी है।

सफलता के ये चार मूल मंत्र बताएं

1. लक्ष्य : कॅरियर, लक्ष्य को लेकर जो भी सपना दिलों दिमाग में है, उसके लिए पूरी ताकत लगा दें। जब तक वह पूरा न हो, पीछे न हटे। 2. सकारात्मकता : हमेशा पॉजीटिव ही सोचें। संगत अच्छी रखें। नई पीढ़ियों पर आकर्षण बनाएं। जिस फील्ड में जाना चाहते हैं, उन्हीं लोगों से संपर्क बढ़ाएं। 3. प्रयास : पढ़ाई मेहनत से होती है, पैसे से नहीं। पैसे से होती तो हर अमीर का बच्चा विद्वान होता। इसलिए प्रयास जारी रखें। 4. धैर्य : यह सफलता का सबसे बड़ा मूलमंत्र है। कई बार निराशा भी होगी। हताश भी होंगे, लेकिन ऐसे में भी धैर्य बनाकर रखना है, क्योंकि घोर अंधेरे के बाद रोशनी ही होगी।

Leave a reply