जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा
उज्जैन- शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी श्री आर.एस. जाटव द्वारा जून माह
मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाने हेतु एक बैठक का आयोजन जिला मलेरिया कार्यालय में किया
गया। इसमें उज्जैन शहर के खण्ड प्रभारी एवं मलेरिया निरीक्षक उपस्थित रहे। श्री आरएस जाटव द्वारा
अवगत कराया गया कि म.प्र. शासन के निर्देशानुसार जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा
रहा है जिसके अंतर्गत एक जून को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक पटेल एवं जिला
मलेरिया अधिकारी श्री आर.एस. जाटव द्वारा मलेरिया रथ एवं जन-जागरूकता रेली को हरी झण्डी दिखाकर
रवाना किया गया। मलेरिया रथ उज्जैन शहर के साथ सभी विकास खण्डों में भ्रमण करेगा एवं मलेरिया
तथा वेक्टरजनित रोगों के कारण, निदान एवं उपचार की जानकारी देगा। साथ ही बचाव के तरीके के बारे में
आम जनता को अवगत करवाया जायेगा। जिला मलेरिया अधिकारी श्री आर.एस. जाटव ने बताया कि जिले
के समस्त विकास खण्डों में पंचायत स्तर, सेक्टर स्तर/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर कार्यशालाएं
आयोजित कर मलेरिया रोग के कारण, बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जायेगी। जन-जागरण रैली
में मलेरिया कर्मचारी, नर्सिंग छात्राएं तथा एन.सी.सी. केडेट्स ने सहभागिता की। मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित कर्मचारियों को मलेरिया निरोधक माह की जानकारी दी एवं आम जनता से
अपील की कि मलेरिया से बचाव हेतु अनुपयोगी पानी को घर में एवं घर के आसपास इकट्ठा न होने दें,
उपयोगी पानी के बर्तन एवं टंकी को ढक्कर रखे एवं मच्छरदानी का उपयोग करें। मलेरिया की जांच एवं
उपचार शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क किया जाता है। बुखार आने पर खून की जांच अवश्य
करायें। मलेरिया रथ के साथ रक्त परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।