top header advertisement
Home - उज्जैन << वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा देर रात्रि थाना चिमनगंजमंडी, एवम् केडीगेट क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण।

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा देर रात्रि थाना चिमनगंजमंडी, एवम् केडीगेट क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण।


पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोषकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के द्वारा दिनांक 31.05.24 को देर रात्रि में थाना चिमनगंजमंडी का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारी से वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चर्चा कर संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण किया गया पश्चात रात्रि में तैनात ड्यूटी अधिकारी से थाने का रिकॉर्ड रो0सा0, ड्यूटी, एफ़आइआर, शिकायत ज़मानत निरस्त के आवेदन पत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र से संबंधित धार्मिक स्थलों की सूची, डायल 100 का प्वाइंट, हवालात, शस्त्रागार एवं रिकॉर्ड रूम तथा थाने में पेयजल व स्वच्छता को देखा गया, एवं थानों के क़स्बा क्षेत्रों में लगने वाली रात्रि गस्त प्वाइंटों को चेक कर गस्त में तैनात अधि0/कर्म0 को मुस्तैदी से गश्त करने के लिए निर्देशित किया, वहाँ से रात्रि रोड पेट्रोलिंग करते हुए थाना जीवजीगंज क्षेत्र स्थित केडीगेट पर अतिक्रमण की कार्यवाही चलने से वहाँ का जायज़ा लिया गया ।

Leave a reply