उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग का मस्ती भरा डांस
उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग के मस्ती भरे डांस के वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
प्लेटफार्म नंबर 1 पर बुजुर्ग पुराने गाने- तुझे चांद के बहाने देखूं, तू छत पर आजा गोरिये... पर थिरके। सोशल मीडिया यूजर बुजुर्ग की इस रील को लाइक और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- शौक की कोई उम्र नहीं...। अन्य ने लिखा- आनंद आ गया।