एक युवक द्वारा एटीएम में पैसे जमा करने के दौरान एटीएम मशीन का कन्फर्म बटन नहीं दबाया, युवक को लगी 75 हजार रूपये की चपत
उज्जैन- एक युवक द्वारा एटीएम में पैसे जमा किये गये। पैसे जमा करने के दौरान युवक ने एटीएम मशीन का कन्फर्म बटन नहीं दबाया। कन्फर्म बटन नहीं दबाने के कारण एटीएम मशीन ने पैसे वापस बाहर कर दिये। युवक को 75 हजार रूपये की चपत लग गई।