महाकाल मंदिर में वसूली रोकने के लिए लगाए साइन बोर्ड
महाकाल मंदिर में भस्म आरती दर्शन के नाम पर लगातार हो रही ठगी की वारदातों को रोकने के लिए मंदिर में अब साइन बोर्ड लगाए गए हैं। किसी भी तरह से रुपए की मांग करने वाले की शिकायत पुलिस चौकी और मंदिर समिति को करने का आग्रह किया गया है। सूचना बोर्ड पर लिखा कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी को राशि नहीं दें, राशि मांगने पर शिकायत पुलिस चौकी या मंदिर समिति को करें।
महाकाल मंदिर में हाल ही के दिनों में करीब आधा दर्जन श्रद्धालुओं ने आरती के नाम पर रुपए लेने की शिकायत दर्ज कराई है। ठगी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए मंदिर समिति ने अब मंदिर में कई जगह साइन बोर्ड लगा दिए हैं। सूचना बोर्ड पर लिखा कि किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति या कर्मचारी को राशि नहीं दें। राशि मांगने पर शिकायत पुलिस चौकी या मंदिर समिति को करें। इसके लिए एक नंबर भी डिस्प्ले किया गया है। 07342551295 पर भी श्रद्धालु अवैध वसूली की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ठगी की वारदात को रोकने के लिए सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। रुपए की मांग करने पर कहां शिकायत करने सहित मंदिर समिति की ऑफिशियल वेबसाइट की भी जानकारी बोर्ड पर चस्पा की है। दरअसल, कई बार फर्जी वेबसाइट के माध्यम से भी श्रद्धालुओं के साथ ठगी की वारदात हुई है। इसके बाद मंदिर समिति ने ये फैसला लिया है।