हज यात्रा के सफर पर जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया
उज्जैन | ग्राम खलाना से सऊदी अरब के मक्का मदीना में हज पर जाने वाले यात्रियों का सद्भावना सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष शहजाद खान के नेतृत्व में स्वागत समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर हज पर जाने वाले एवं उमराह करके आने वाले जुम्मा खान, मुंशी खान, नौशाद खान, कादर मंसूरी, युनूस खान का स्वागत मंच अध्यक्ष शहजाद खान, उपसरपंच शाहरुख खान, उस्मान खान, असरफ खान, युनूस खान, जमील हुसैन, जाहिद खान, सद्दाम खान, मेहबूब मंसूरी, बाबू खान, फिरोज खान, रईस खान, टीपू सुल्तान, रफीक खान ने स्वागत किया। हज यात्रियों का स्वागत करते।