top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक की आत्महत्या के मामले में युवती सहित दो पर केस दर्ज

युवक की आत्महत्या के मामले में युवती सहित दो पर केस दर्ज


चिमनगंज थाना क्षेत्र के एकतानगर में रहने वाले एक युवक ने एक महीने पहले सल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया था। इसमें एक युवती सहित कुछ लोगों द्वारा उसे परेशान करने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में युवती सहित दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत केस दर्ज किया है।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया एकतानगर में रहने वाले शोएब पिता मोहम्मद शाकिर खान ने 29 अप्रैल 2024 की रात सल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले शोएब ने मोबाइल से कुछ वीडियो भी बनाए थे। इसमें एक युवती और कुछ अन्य लोगों द्वारा उसे प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए थे।

साथ ही कहा था कि उसकी मौत के लिए यह लोग जिम्मेदार हैं। मृत्यु पूर्व उसके बयान भी दर्ज किए गए थे। आत्महत्या करने से चार दिन पहले उसके साथ मारपीट भी हुई थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने युवती जैनब पिता जुल्फकार हुसैन निवासी एकतानगर और अकमल पिता शाहनवाज शाह निवासी यादवनगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a reply