अज्ञात बाइक चालक ने युवक को टक्कर मार घायल किया
खटीकवाड़ा, दानीगेट निवासी 19 वर्षीय अयान पिता अनवर खान की एक्टिवा को नईसड़क स्थित गुजराती धर्मशाला के सामने एक अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे अयान को हाथ, पैर और सिर पर चोटें आई हैं। खाराकुआं पुलिस ने बिलोटीपुरा, दानीगेट निवासी समीर पिता शबराती खान की शिकायत पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।