एनसीसी कैडेट्स को धूम्रपान के दुष्परिणाम बताए
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन मेजर डॉ. मोहन निमोले व डॉ. नीरज सारवान के नेतृत्व में किया गया।
प्राचार्य डॉ. जेएल बरमैया ने कैडेट्स, स्वयंसेवक एवं विद्यार्थियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर धूम्रपान के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर शपथ दिलाई िक हम स्वयं, हमारे परिवार एवं समाज में निरंतर धूम्रपान निषेध अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. जफर महमूद, डॉ. आयशा सिद्दीकी, डॉ. सुनील सूर्यवंशी सहित एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सचिन राठौड़, अंडर ऑफिसर आदित्य जैन, अंडर ऑफिसर अंकित सोलंकी, नीरज उपाध्याय, सार्जेंट निकिता राजोरिया, रानू शर्मा, पूनम भाटी, एनएसएस के स्वयंसेवक अंकित पांचाल, हर्ष कुशवाह, विजय पंवार आदि उपस्थित थे।