शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट की
शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धौंस दी गई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया खिलचीपुर आगर नाका निवासी सीताराम पिता जगन्नाथ सिसोदिया से संपतनगर के पास स्थित वाइन शॉप के पास संपतनगर निवासी अर्जुन पिता महेश सिलोदिया ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। सीताराम ने रुपए देने से मना कर दिया तो अर्जुन ने सीताराम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धौंस दी।