आयशर वाहन ने कार को टक्कर मारी, बच्ची सहित तीन घायल
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक आयशर वाहन के चालक ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार तीन साल की बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया गुरुवार-शुक्रवार की रात 12.30 बजे ग्राम गढ़ा के आगे मोड पर एक आयशर वाहन के चालक ने कार को टक्कर मार दी।
इससे कार में सवार ग्राम बरखेड़ी खालसा निवासी 27 वर्षीय राजपाल पिता विक्रम सिंह, 31 वर्षीय लखन पिता कैलाश बागरी आैर 3 वर्षीय हरसिद्धि पिता राजपाल सिंह घायल हो गए। पुलिस ने कृष्णपाल सिंह सोलंकी की शिकायत पर आयशर के चालक के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।