top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रकरणों का निराकरण संतोषप्रद नहीं, नायब तहसीलदार सुनहरे को हटाया

प्रकरणों का निराकरण संतोषप्रद नहीं, नायब तहसीलदार सुनहरे को हटाया


उज्जैन ग्रामीण तहसील के उंडासा क्षेत्र के नायब तहसीलदार सुभाष सुनहरे को हटाते हुए उन्हें कार्यालय भू-अभिलेख में भेजा है। ये कार्रवाई कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने की।

कलेक्टर ने शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के प्रथम तल पर स्थित उंडासा क्षेत्र के नायब तहसीलदार सुनहरे के कार्यालय और राजस्व कोर्ट का औचक निरीक्षण किया। कोर्ट की आलमारियों को खोलकर राजस्व रिकॉर्ड्स का अवलोकन किया। इसमें नामांतरण, बटंवारा, सीमांकन, टांकना सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार समय-सीमा में निराकरण नहीं पाया गया।

राजस्व प्रकरणों में व्यवस्थित कार्यवाही विवरण का लेखन भी नहीं था। इस पर कलेक्टर ने सुनहरे को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाकर उन्हें कार्यालय भू-अभिलेख में कार्य करने के लिए आदेश दिए। तहसीलदार उज्जैन ग्रामीण अर्चना गुप्ता को न्यायालय वृत्त उंडासा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a reply