खंडेलवाल नगर में घर पर नोटों की गड्डियां फाड़ी, पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव में वृद्ध ने आत्मदाह कर जान दी
खंडेलवालनगर में रहने वाले एक वृद्ध ने पत्नी की मौत के बाद मानसिक तनाव के चलते खुद भी आत्मदाह कर जान दे दी। रात में उन्होंने घर में रखी नोटों की गड्डियां फाड़कर बिखेर दी। इसके बाद नानाखेड़ा चौराहे पर स्थित समुद्र मंथन की कलाकृति के पास जाकर खुद को आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उन्हें इंदौर रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्रकुमार यादव ने बताया शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास एक वृद्ध ने खुद को आग लगा ली। पुलिस के अलावा अन्य राहगीरों की मदद से वृद्ध को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां से उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी यादव ने बताया वृद्ध की पहचान चिमनगंज थाना क्षेत्र के खंडेलवालनगर निवासी 60 वर्षीय सुरेश रावल के रूप में हुई।
कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी की मौत हुई थी। संभवत: पत्नी की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में थे। रावल शासकीय सेवा में थे आैर अकाउंटेंट के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। आसपास रहने वाले लोगों से भी रावल ज्यादा बात नहीं करते थे, इसलिए खंडेलवालनगर में रहने वाले उनके पड़ोसियों को भी उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। रावल के दो भाई है, जो शहर से बाहर रहते हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है।