top header advertisement
Home - उज्जैन << गर्मी से राहत के लिए निगम वाटर ​स्प्रिं​कलर से कर रहा पानी की बौछार

गर्मी से राहत के लिए निगम वाटर ​स्प्रिं​कलर से कर रहा पानी की बौछार


भीषण गर्मी में इस बार पारा 45 डिग्री पार हो गया तो वही गर्मी से बचने के लिए तरह तरह रहे है। गर्मी से बेहाल लोगो को राहत देने के लिए नगर निगम इन दिनों वाटर स्प्रिंकल से पानी की बौछार कर रहा है। नवतपा में गर्मी से बचने के लिए लोग जतन कर रहे है।

जरुरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे है। उन्हें इस भीषण गर्मी से राहत देने के लिए नगर निगम ने वाटर स्प्रिंकलर मशीन मंगवाई है जिससे शहर के मुख्य चौराहो पर पानी की बौछार कर शहर वासियो को ठंडा रखा जा रहा है।

Leave a reply