जिन शाखाओं पर गबन का आरोप, सूची बनाकर कार्रवाई के निर्देश
सभी शाखाएं 727 करोड़ रुपए के खरीफ फसल ऋण वितरण का शाखावार लक्ष्य समय-सीमा में प्राप्त करें। ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने दिए। वे बैठक में रबी 2023-24 व खरीफ 2024 के शाखावार ऋण वितरण की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने खाद आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि अग्रिम खाद भंडारण एवं वितरण का पूरा लक्ष्य 7 जून तक प्राप्त करें।
हिदायत दी कि कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। बोले कि खरीफ मौसम की फसलों के लिए किसानों को सभी आवश्यक खाद, बीज आदि के वितरण में तेजी लाएं। इस पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ विशेष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अग्रिम खाद भंडारण एवं वितरण लक्ष्य का 50 प्रतिशत अभी तक पूर्ण हो चुका है। खरीफ 2024 के लिए उर्वरकों यूरिया, डीएपी, पोटाश के अग्रिम भंडारण लक्ष्य 29405 मैट्रिक टन के विरुद्ध 30 मई तक 20183 मैट्रिक टन भंडारण किया जा चुका है।
इसके साथ खरीफ 2024 उर्वरकों के वितरण का लक्ष्य 21721 मैट्रिक टन के एवज में 10766 मैट्रिक टन का वितरण कर दिया है। शत-प्रतिशत ऋण वसूली पर प्रशंसा-पत्र व लापरवाही बरतने पर शोकॉज नोटिस भी बैठक में कृषि ऋण वसूली की भी समीक्षा की गई। महिदपुर रोड शाखा प्रबंधक संजय मेहता को शत-प्रतिशत ऋण वसूली करने पर सीईओ श्रीवास्तव के माध्यम से प्रशंसा-पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।
वहीं वसूली में लापरवाही बरतने पर भरतपुरी शाखा प्रबंधक राजेशसिंह कुशवाह व चिमनगंज मंडी शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम तेजवानी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। ये भी निर्देश दिए कि जिन शाखाओं पर गबन का आरोप है, उन सभी की सूची बनाकर सख्त कार्रवाई की जाए। सहकारी बैंक शाखा घट्टिया के तहत संस्था झीतरखेड़ी व निपानिया गोयल में गबन की जांच में तेजी लाकर वसूली की कार्रवाई के लिए कहा गया।