फायर सेफ्टी में फेल विशाल मेगा मार्ट सील
उज्जैन शहर में शुक्रवार रात विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया। फायर सेफ्टी चेकिंग में यहां कई कमियां पाई गईं। जब तक ये कमियां दूर नहीं हो जाती, तब तक मार्ट सील रहेगा।
एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में जी प्लस पर तो कमर्शियल रूप से संचालित है, उसके ऊपर रेसिडेसिंयल है। मौके पर जांच की तो फायर एनओसी प्लान नहीं मिला। एक ही रास्ते से लोगों का आना और जाना था। उस पर भी प्लेटफार्म पर सामान रखा हुआ था। फायर अलार्म सिस्टम भी बंद मिला।
फायर उपकरण बंद पाया गया। मॉल में एग्जिट गेट की चाबी कार्रवाई होने तक नहीं मिल पाई। कर्मचारी ट्रेंड नहीं पाए गए। आग बुझाने के संकेतक और चेतावनी संकेतक भी नहीं मिले।
इसलिए होती है फायर एनओसी की आवश्यकता
फायर एनओसी यह सत्यापित करती है कि संबंधित भवन में यदि आगजनी होती है तो आम आदमी सुरक्षित निकल सकता है। फायर एनओसी में फायर इक्युपमेंट, आपतकालीन गेट, फायर अलार्म सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों में एमरजेंसी के लिए सीढ़ियां आदि होने चाहिए। जबकि, शहर में विभिन्न कमर्शियल मार्केट में सिंगल डोर बेसमेंट है और हादसा होने पर वहां आपातकालीन गेट तक नहीं है।
बहुमंजिला इमारतें रिहायशी इलाकों में बन रही हैं, लेकिन अधिकांश के पास फायर एनओसी नहीं है। इनके निर्माण के समय नगर निगम के फायर अधिकारी फायर एनओसी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। कार्रवाई के दौरान अपर तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, सीएसपी दीपिका शिंदे, उपायुक्त मनोज मौर्य, एनके भास्कर, कार्यपालन यंत्री आदित्य शर्मा, निगम के फायर विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।