60 वर्षीय वृद्ध ने आग लगाकर की आत्महत्या
उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के खंडेलवाल नगर निवासी एक बुजुर्ग नेशुक्रवार तड़के चार बजे नानाखेड़ा चौराहे पर अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि बुजुर्ग की पत्नी की दो दिन पहले ही मौत हुई है तभी से बुजुर्ग परेशान था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस को सुबह करीब 4:52 पर सूचना मिली थी की नानाखेड़ा चौराहे पर एक बुजुर्ग आग से झुलस गया है। पुलिस ने तत्काल पर बुजुर्ग को जली हुई हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ देर बाद गंभीर हालत होने पर बुजुर्ग को इंदौर रेफर कर दिया गया। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय वृद्ध सुरेश रावल ने नानाखेड़ा बस स्टैंड पर स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या क्यों की इसकी जाँच की जा रही है। जलने के बाद वृद्ध को इंदौर के एमवाय में भर्ती कराया था। जहाँ उसकी मौत हो गई।पुलिस को ये भी पता चला की दो दिन पहले बुजुर्ग की पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। पत्नी की मौत से दुखी मानसिक रूप से परेशान पति ने घर में रखे नोट फाड़ कर फेके थे। शुक्रवार को घर के अंदर और बाहर से ताला लगाकर पति गायब हो गया था। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।