top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने किया सप्तसागर का निरीक्षण नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत आयोजित होगा श्रमदान एवं गहरीकरण कार्यक्रम

संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने किया सप्तसागर का निरीक्षण नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत आयोजित होगा श्रमदान एवं गहरीकरण कार्यक्रम


उज्जैन- नमामि गंगे अभियान के तहत शहर की जल संरचनाओं के पुनर्जीवन एवं संरक्षण हेतु स्वच्छता श्रमदान एवं गहरीकरण कार्य किया जाना है। इसी क्रम में गुरूवार को संभागायुक्त डॉ. संजय गुप्ता, कलेक्टर श्री नीरज सिंह एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शहर के सप्तसागरों का निरीक्षण किया गया।
सप्त सागरों को निरीक्षण करते समय संभागायुक्त डॉ. गुप्ता ने नगर निगम एवं संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सप्तसागर को व्यवस्थित ढंग से रखरखाव किया जाए, जहां गहरीकरण की आवश्यकता है वहीं गहरीकरण कराए अभियान के दौरान पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जाए, क्षीरसागर की रेलिंग को मरम्मत कराया जाए, गोवर्धन सागर का गहरीकरण कर तालाब एरिया का विस्तार किया जाए, इसी प्रकार विष्णु सागर सहित अन्य तालाबों के साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह नेे निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जगह-जगह  टीम लगाकर जल संरचनाओं के संरक्षण पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाए, अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाए। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम एल. एन. गर्ग, उपायुक्त श्री मनोज मार्य, श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply