शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निगम ने हटाया अतिक्रमण दुकान के बाहर बनाए अवैध निर्माण को तोड़ा
उज्जैन- नगर पालिक निगम उज्जैन रिमूवल गैंग द्वारा आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार सड़कों पर किये गए अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गैंग प्रभारी श्री मोहन थनवार द्वारा अपनी गैंग के साथ कोट मोहल्ला, महाकाल घाटी, रामघाट, गुदरी चौराहा से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के साथ ही दुकानों के बाहर किये गए अवैध निर्माण को तोड़े जाने की कार्यवाही भी की गई।