कन्फर्म बटन नहीं दबाने पर लगी 75 हजार की चपत
उज्जैन में एक युवक को 75 हजार रुपए की चपत सिर्फ इस कारण लग गई कि उसने रुपए मशीन में डालने के बाद ATM का कन्फर्म बटन नहीं दबाया था। युवक को लगा रुपए जमा हो गए जिसके बाद वह वहां से निकल गया और कुछ देर बाद ही ATM से रुपए वापस बाहर आ गए ,इसके तुरंत बाद ही एक अन्य युवक ATM के अंदर आया। उसे मशीन में रुपए दिखाई दिए और वह रुपए लेकर चलता बना । अब जमाकर्ता रुपए लेने के लिए बैंक और थाने के चक्कर काट रहा है।
आप भी ATM मशीन से खाते मे रुपए जमा करते हैं तो यह खबर आपको सचेत करने वाली है। तंदूर का व्यवसाय करने वाले श्रीराम नगर निवासी कमलेश जाटवा का खाता फ्रीगंज स्थित सिटी यूनियन बैंक में है। फ्रीगंज में माहेश्वरी नमकीन के सामने है। कमलेश 20 मार्च 2024 को दोपहर 2:43 पर ATM में दाखिल हुआ। जिसके बाद उसने करीब डेढ़ मिनट में अपना ट्रांजेक्शन पूरा कर 75 हजार रुपए जमा किए, लेकिन कन्फर्म बटन दबाना भूल गया। कमलेश के वहां से निकलने के बाद ही मात्र आधा मिनट में ATM मशीन से 75 हजार रुपए बाहर आ गए। इस दौरान करीब 2:45 से 2.46 के बीच एक अन्य युवक ATM पर राशि जमा करने पहुंचा ,लेकिन उसे मशीन में रखे 75 हजार रुपए दिखाई दिए ।इसके बाद उसने नेइधर-उधर देखा और रुपए लेकर निकल गया।
बैंक ने कहा: कन्फर्म बटन क्यों नहीं दबाया-
कमलेश जाटवा ने बताया कि 20 मार्च को ATM मशीन से 75 हज़ार रुपए जमा करवाने पहुंचा था, लेकिन राशि जमा होने का ना तो कोई मैसेज मिला और ना ही कोई स्लिप। मुझे लगा मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के कारण अभी मैसेज नहीं आया होगा। जब 21 मार्च तक कोई मैसेज नहीं मिला तो बैंक पहुंचा और पासबुक में खाते का बैलेंस चेक करवाया तो पता चला कि ATM से डाले गए 75 हजार खाते में जमा ही नहीं हुए हैं तो उसने तुरंत इस बात की शिकायत बैंक के अधिकारियों को की। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे 26 मार्च को बैंक में बुलाया था और ATM के CCTV फुटेज देखे और बताया कि राशि जमा करने के बाद कन्फर्म बटन को नहीं दबाया गया जिसके कारण रुपए मशीन में जमा ही नहीं हुए। कमलेश ने इस बात की शिकायत माधव नगर थाने में भी की है लेकिन आज तक रुपए ले जाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है जबकि CCTV फुटेज में रुपए ले जाने वाला युवक साफ दिखाई दे रहा है।