गुरुवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने यूडीए के तहत निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्टर का निरीक्षण किया
उज्जैन- गुरुवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने यूडीए के तहत निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्टर का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मुख्य रूप से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड जोन और कमर्शियल एस्टेब्लिशमेंट का निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जायें।