top header advertisement
Home - उज्जैन << नाग मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी

नाग मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी


खरगोन-खंडवा रोड पर मगरिया फाटा स्थित नाग मंदिर से बुधवार दोपहर एक बजे चांदी का मुकुट चोरी हो गया। अज्ञात बदमाश ने मंदिर में पहुंचकर 15 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ने मंदिर पहुंचकर पहले अगरबत्ती लगाई। इसके बाद नाग देवता की प्रतिमा पर रखे मुकुट को निकाला। मुकुट को पेंट में छिया और भगवान के हाथ जोड़कर बाहर निकल गया। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुजारी उमेश कुशवाह ने बताया जैतापुर पुलिस चौकी पर शिकायत की गई है। पुलिस ने मौका मुआयना किया।

एक साल पहले भी अज्ञात बदमाश मंदिर की दानपेटी से रुपए चुरा ले गया था। उस समय भी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी लेकिन अब तक बदमाश का पता नहीं चल सका। लोगों ने कहा राजमार्ग किनारे स्थित मंदिर में दिनदहाड़े बार-बार चोरी की घटना हो रही है। इससे आसपास के दुकानदार व ग्रामीण भी दहशत में है।

 
 

Leave a reply