चौड़ीकरण वाले मार्ग पर जहां साइड क्लियर वहां पोल पर लाइन खींचने का काम शुरू
केडी गेट से इमली तिराहा के चौड़ीकरण वाले मार्ग में गुरुवार से बिजली के एलटी पोल पर लाइन खींचने का काम शुरू हुआ। ये काम नयापुरा क्षेत्र में जहां साइड क्लियर हैं, वहां शुरू किया गया लेकिन जल्द ही बंद भी होगा। ऐसा इसलिए कि पूरे मार्ग में करीब 40 पोल लगाए जाने बाकी हैं और जहां पोल लगे हैं, वहां सभी जगह लाइन खींचने के लिए साइड क्लियर नहीं है।
ये स्थिति इसलिए बनी हुई है, क्योंकि प्रभावित जनता को उम्मीद थी कि नगर निगम के अधिकारी घर-प्रतिष्ठानों से सटाकर लगाए गए बिजली के पोलों को नाली के बाहर करेंगे। लिहाजा वे बेफिक्र रहे लेकिन अभी चिंता में हैं। इसलिए कि पोल नाली के बाहर नहीं हुए तो पुन: तोड़फोड़ होगी और बारिश सिर पर है।
प्रशासन-निगम व पीएचई का संयुक्त अमला आए दिन घरों पर आकर पोल लगाने में बाधक बन रहे घर-प्रतिष्ठान के हिस्से को तोड़ने के लिए कह रहा है। ये तो रही बात पोल लगाने तक की, इसके बाद जब इन पोल पर लाइन खींची जाएगी तो उसमे बाधक बनने वाले भवन मालिकों को भी यही चेतावनी दी जाएगी। जबकि इस समस्या का एक ही समाधान है कि अधिकारी बिजली के पोल नाली के उस पार करे। ये हालात भी तब है, जब हाल ही में 21 मई को एसडीएम लक्ष्मीनारायण गर्ग ने बैठक में इस मार्ग की जनता को भरोसा दिलाया था कि पोल नाली के उस पार शिफ्ट करेंगे।
बहरहाल अब इन परिस्थितियों के बीच जनता की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग हैं कि वे पोल नाली के बाहर करवाए, ताकि भवन-प्रतिष्ठानों के हिस्से और भी टूटने से बचे। साथ ही इस मार्ग के अधूरे कार्य जल्द पूरे करवाए। इधर, निगम के अधिकारियों का दावा है कि मार्ग पर जल्द ही स्थिति सामान्य होगी।