कॉसमॉस मॉल में अग्नि सुरक्षा की जांच के लिए पहुंची टीम इंतजाम सारे पर कर्मचारी ट्रेंड नहीं मिले, पंचनामा बनाया
गुजरात के गेम जोन की भीषण आग की घटना के बाद से सभी जगह फायर सेफ्टी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। खासकर वे मॉल, शोरूम व अस्पताल समेत जी प्लस थ्री बिल्डिंगें जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है, सभी जगह अग्नि सुरक्षा के इंतजाम पता किए जा रहे हैं। गुरुवार को नगर निगम की टीम शहर के कॉसमॉस मॉल व गेम जोन में अग्नि सुरक्षा की जांच करने पहुंची व कमियां पाए जाने पर पंचनामा बनाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
नानाखेड़ा स्थित कॉसमॉस मॉल में सुपर बाजार से लेकर ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम व पीवीआर समेत तीसरी मंजिल पर बच्चों के लिए गेम जोन भी बना हुआ है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की आवाजाही रहती है। इसके चलते नगर निगम उपायुक्त मनोज मौर्य समेत फायर ब्रिगेड के अधिकारी यहां जांच को पहुंचे।
यहां पूरे मॉल में अग्नि सुरक्षा की जांच की गई व अगर हादसा हो तो उसे रोकने में मॉल के कर्मचारी कितने दक्ष ये भी टीम ने पता किया, जिसमें कर्मचारी अनट्रेंड पाए गए व अन्य छोटी-छोटी खामियां भी नोट की गई। नगर निगम उपायुक्त मौर्य ने बताया कि पंचनामा बनाया गया है व मॉल मैनेजर व संचालक को नोटिस जारी कर रहे हैं कि सात दिन में जो भी कमियां है, उसे सुधार लें।
पानी का प्रेशर, सायरन व कर्मचारियों से डेमो भी लिया मॉल में फायर सेफ्टी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने वहां लगे अग्निशमन उपकरण, पाइप में पानी का प्रेशर, सायरन समेत कर्मचारियों का डेमो लेकर पता किया कि वे आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए कितने ट्रेंड है। इससे पहले अधिकारियों ने डी मार्ट में भी जांच की। अधिकारियों ने बताया कि यहां मानक के अनुसार इंतजाम मिले।