नि:शुल्क देख सकेंगे वीआर से भस्मआरती
श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने एक नई पहल के तहत 3डी तकनीक का उपयोग करते हुए गर्भगृह से साक्षात दर्शन की अनुभूति वाली सुविधा शुरू की है। यह सुविधा उज्जैन के निवासियों के लिए 3 जून से 30 जून तक नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह पहल मंदिर में 3डी वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से भक्तों को बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती का आनंद लेने का अवसर प्रदान करती है।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उज्जैन के स्थायी निवासी सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12 से 5 बजे तक महाकाल लोक स्थित मानसरोवर हॉल प्रथम तल प्रोटोकॉल ऑफिस के पास दुर्लभ दर्शन केंद्र में नि:शुल्क ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड जैसे स्थायी पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी। टेक-एक्सआर के सीईओ प्रशांत मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा पहले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब जून माह में सभी उज्जैन निवासियों के लिए नि:शुल्क कर दी गई है।
इसके अतिरिक्त, इस अनुभव केंद्र में श्रद्धालु अन्य ज्योतिर्लिंगों जैसे ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर आदि के दर्शन भी गर्भगृह से कर सकते हैं। यह नई सुविधा श्रद्धालुओं की ओर से अत्यधिक सराही जा रही है और उन्हें एक अनूठा धार्मिक अनुभव प्रदान कर रही है।