top header advertisement
Home - उज्जैन << दो शातिर चोर गिरफ्त में, 6 लाख का माल जब्त:महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी

दो शातिर चोर गिरफ्त में, 6 लाख का माल जब्त:महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था चोरी


उज्जैन पुलिस टीम को दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनो आरोपी अलग-अलग तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। एक आरोपी 03 घटनाओं का तथा दूसरे आरोपी से 04 घटनाओं का करीब 06 लाख रुपए का माल जब्त किया है। खास बात ये कि आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था।

आरोपी ने 19 मई 2024 को दशहरा मैदान में लाखों रुपए की चोरी की थी। घटना आरोपी उज्जैन निवासी फरियादी द्वारा उसके सूने मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खिड़की के रास्ते से घर में प्रवेश कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपये चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना माधवनगर पर सूचना दी थी, जिस पर थाना माधवनगर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी माधवनगर की टीम द्वारा लगातार घटना के संबंध में घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये, आस- पास के रहवासियों से घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिरों को सक्रिय किया।

सूचना पर घटना स्थल के पास ही रहने वाले एक आरोपी जितेश उर्फ जय कहार को गिरफ्तार कर घटना में चोरी गए सोने चांदी के जेवरात, आईफोन एवं नगदी जब्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी से पूछताछ पर आरोपी द्वारा अन्य 02 घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी जीतेश आधुनिक सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिये चोरी कर शौक पूरे कर रहा था।

आरोपी रहवासी काॅलोनियों में घूमकर रैकी करता और जैसे ही किसी घर में ताला लगा दिखता मौका मिलते ही उसमें प्रवेश कर चोरी कर फरार हो जाता। आरोपी से दोनों घटनाओं का चोरी गया 02 चांदी के ग्लास अनुमानित कीमत 12,000 रुपए 01 सोने का हार, 02 जोड़ चांदी की पायल, 1 मोबाइल, नगदी 50,000 रुपए जब्त किए हैं

पुलिस ने एक अन्य आरोपी राहुल सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया है जो की शहर के विभिन्न इलाको में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसके पास से एक मोटर साइकिल सहित सोने चांदी के जेवरात और नगदी जब्त किया है। आरोपी से 01 सोने की चैन, 05 सोने की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी, नगदी 41 हजार रुपए अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000 रूपये जब्त की है।

Leave a reply